am Mandir Wishes: पवित्र राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 सोमवार को किया जाएगा. इस मौके पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश.
![100+] Ram Ji Wallpapers | Wallpapers.com](https://wallpapers.com/images/hd/ram-ji-with-bow-in-blue-1m1ubxny5g8ub83d.jpg)
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 के दिन होगा. इस पर्व को खास और शान दार बनाने के लिए अपनों को भेजें इस मौके पर शुभकामएं, इस दिन को अपनों अपनों के साथ मनाएं और शेयर करें ये विशेज और दें बधाई. प्रभु श्री राम की नजरी अयोध्या सज कर तैयार हो चुकी है. हर किसी के मुख पर केवल राम मंदिर का नाम है. अपने भक्तों का कल्याण करने वाले भगवान राम के इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
संकट हरना जिनका काम है ऐसे रामचंद्र को हमारा प्रणाम है
सियावर रामचंद्र की जय

ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ
प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं
जय श्री राम

गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
जय श्रीराम जय श्रीराम

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
जय श्री राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है

वह रक्त नहीं पानी है
जो जय श्री राम ना बोले वह अज्ञानी है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ullekhnews.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
