am Mandir Wishes: पवित्र राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 सोमवार को किया जाएगा. इस मौके पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश.

100+] Ram Ji Wallpapers | Wallpapers.com

 

राम मंदिर का उद्घाटन  22 जनवरी 2024 के दिन होगा. इस पर्व को खास और शान दार बनाने के लिए अपनों को भेजें इस मौके पर शुभकामएं, इस दिन को अपनों अपनों के साथ मनाएं और शेयर करें ये विशेज और दें बधाई. प्रभु श्री राम की नजरी अयोध्या सज कर तैयार हो चुकी है. हर किसी के मुख पर केवल राम मंदिर का नाम है. अपने भक्तों का कल्याण करने वाले भगवान राम के इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं.

राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
संकट हरना जिनका काम है ऐसे रामचंद्र को हमारा प्रणाम है
सियावर रामचंद्र की जय

Ram Ji Ki Aarti: श्री राम जी की इन आरती को गाकर राम नवमी की पूजा करें संपन्न | Jansatta

 

ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ
प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं
जय श्री राम

Shri Ram Ji Ki Aarti lyrics, श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन

 

गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
जय श्रीराम जय श्रीराम
Shri Ram Ji Hd Walpaper And Editing Background Total PNG | Free Stock Photos

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
जय श्री राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है
Shree Ram HD Wallpapers | 250+ New HD Images Of Lord Ram And Mata Seeta | - dharmapublication.com

वह रक्त नहीं पानी है
जो जय श्री राम ना बोले वह अज्ञानी है

 

राम लला प्राण प्रतिष्ठा से पहले सील हुई रामनगरी, सुरक्षा घेरे में आया परिसर,आज होंगे ये प्रमुख अनुष्ठान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ullekhnews.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *