ज्वालापुर क्षेत्र की घटना, तीन के खिलाफ केस दर्ज
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दूध के पैसे मांगने पर कारोबारी पर एक व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर दिया। गाली-गलौज कर हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मतलूब निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनका डेयरी व दूध का कारोबार है। उनकी मुलाकात लियाकत निवासी कलियर व मंगता, शहजाद निवासीगण एक्कड़ खुर्द हरिद्वार से हुई थी। लियाकत की डेयरी लालपुल मंदिर के सामने ज्वालापुर में है, जिससे वह अपने 40 हजार रुपये मांगने के लिए गया था। मंगता और शहजाद भी डेयरी पर पहले से ही मौजूद थे। आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपियों ने गाली देना शुरू कर दिया। फावड़े से उसकी कमर पर वार कर दिया। जिससे गम्भीर चोटे आई। उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।