प्रेमिका के परिजनों ने किया युवक के परिवार जानलेवा हमला

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, मुकदमा दर्ज

प्रेम प्रसंग के बीच शादी करने वाले युवक के परिवार पर प्रेमिका के परिजनों ने जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक की मां और भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला, बलवा सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अनवार निवासी गायत्री विहार कॉलोनी ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया कि उनके पुत्र शाहरुख ने कुछ दिन पहले रिजवान की बेटी शबनम से शादी कर ली थी। दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला लिया था। दोनों ने शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है, इस वजह से रिजवान का परिवार उनसे रंजिश रखने लगा। डर के कारण शाहरुख और शबनम कहीं चले गए हैं। आरोप लगाया कि रिजवान व उसके पुत्र फरमान सलमान, उस्मान, आसिफ, शाहरुख, आरिफ निवासीगण गायत्री विहार सराय में उसके घर में घुस गए, जहां पुत्र यासीन को जान से मारने की नीयत से डंडे, सरियों, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई उसकी मां आसमा से भी मारपीट कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल से एम्स रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *