देहरादून। उत्तराखंड की केदारघाटी मेंं आई भीषण आपदा को आठ वर्ष पूरे हो गये है। लेकिन आज भी लोगों को जेहन में इसकी यादें ताजा है। इस घटना को याद कर लोग सिहर उठते है। सैकड़ों लोगों को अपने प्राणों से हाथ धोना पडा वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हो गये। बुधवार को उत्तराखंड में आठ वर्ष पूर्व 16 जून 2013 के दिन केदारनाथ में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की आठवीं बरसी
मनाई गई । जिसमें तमाम गणमान्य लोगों ने घटना पर दुःख जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कड़ी में उत्तराखंड विघानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने समस्त काल कवलितों एवं हताहतों हुए लोगों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा भगवान न करे कि भविष्य में ऐसी कोई त्रास्दी आये। लेकिन होनी को कोई रोक नहीं सकता। इसीलिए घटना के सहारे बैठा नहीं जा सकता । सदैव आगे बढने का प्रयास जारी रखना चाहिए। प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि केदारघाटी का पूर्ण निर्माण कराया गया है। इसके लिए वें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने अपने अथक प्रयासों से दोबारा केदार घाटी का भव्य एवं दर्शनीय बना दिया। अब पूर्व की भांति श्रद्धालु बाबा केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन का सोभाग्य प्राप्त कर सकते है।
