हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से घायल हुए स्कूटी सवार युवक का इलाज के दौरान हाथ काटना पड़ा। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बहादराबाद की शिव विहार कॉलोनी निवासी राजेश्वरी ने शिकायत दी है, जिसमें बताया कि उसके पति चंद्रशेखर सिडकुल में नौकरी करते हैं। 11 जून को छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। तभी राजा बिस्कुट से आगे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गए और ट्रक का पहिया दाहिने हाथ पर चढ़ गया। मौके पर ही दाहिना हाथ कंधे से थोड़े नीचे से कटकर अलग हो गया।
उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वह उन्हें अमृता अस्पताल फरीदाबाद लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान हाथ जुड़ नहीं पाया और काटना पड़ा। अभी अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। अब मामले में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
