हरिद्वार: धनौरी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक के पास से 169 ग्राम चरस और दूसरे के पास दो ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। धनौरी में तिरछे पुल के पास से पकड़े गए आरोपी प्रदीप निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला के पास से 169 ग्राम चरस बरामद हुई है। कलियर में मेला ग्राउंड के पास से आरोपी मोहम्मद साकिब निवासी मुक़र्रबपुर दो ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
