हरिद्वार: ज्वालापुर में करंट लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई। गनीमत रही कि करंट की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। घोड़ी को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। घोड़ी मालिक ने जेई के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है। साथ ही लोगों ने मुआवजा देने की मांग उठाई है।
घटना शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे की है। जब कोतवाली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप हज्जाबान निवासी मेहरबान अपनी बग्गी खड़ी कर घोड़ी को खोल रहे थे। तभी बराबर में लगे विद्युत पोल से घोड़ी लग गई और करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। ऊर्जा निगम से संपर्क कर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घोड़ी को मौके से हटाया। कोतवाली में ऊर्जा निगम के जेई के खिलाफ देते हुए कार्रवाई की मांग की। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।