हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लक्मे कंपनी की टीम ने दुकानों पर छापा मारा। एक दुकान पर कंपनी के नकली उत्पाद बरामद हुए। कंपनी प्रबंधन ने मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार नई दिल्ली के लाजपत नगर से यहां पहुंचे हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के प्रतिनिधि लवकुश चंद्र गुप्ता ने कोतवाली ज्वालापुर में सूचना दी कि उनकी कंपनी के नकली उत्पाद क्षेत्र में बेचे जा रहे हैं। कंपनी प्रतिनिधि को साथ लेकर एसआई केदार सिंह चौहान ने कटहरा बाजार में बॉम्बे बैंगल्स एंड श्रृंगार पैलेस पर छापा मारा, जहां मैनेजर वसीम मिला। सामने आया कि दुकान में लेक्मे के नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे, टीम ने दुकान के अंदर से लक्मे के अलग-अलग नकली उत्पाद बरामद किए। इसके बाद टीम राधिका कॉस्मेटिक एंड ज्वेलरी पर पहुंची, जहां मिले मैनेजर शुभम कुमार से जब दुकान पर मिले नकली उत्पाद के संबंध में पूछा गया तो उससे जवाब देते न बना।इसके बाद टीम ने पीठ बाजार में बॉम्बे बैंगल्स ज्वेलरी एंड कास्मेटिक पर छापा मारा, जहां से भी नकली उत्पाद बरामद हुए। दुकान स्वामी असद से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टीम ऐकुरेट बैंगल्स पर पहुंची, जहां लेक्मे के नकली उत्पाद बरामद हुए। दुकान स्वामी सलाउद्दीन उत्पाद के बारे में कुछ बता नहीं पाया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि दुकादारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद उत्पाद कब्जे में ले लिए हैं।