हरिद्वार/कलियर 

रिपोर्ट:-प्रीतम सिंह

हरिद्वार के कलियर शरीफ में वरिष्ठ समाजसेवी डायरेक्टर वारिस अहमद जीएनएसडीआर समाज सेवा कल्याणकारी चैरि टेबल ट्रस्ट के सौजन्य से कलियर में एक अस्पताल जिसमें सारी सुविधा होगी शिलान्यास किया गया वारिस अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह हॉस्पिटल सभी के लिए होगा इलाज निशुल्क रहेगा जरूरतमंद आदमी अपना इलाज करवासकेंगे यह हॉस्पिटल वर्ष 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा इसमें एक ब्लड बैंक सोनोग्राफी ऑपरेशन आदि की सारी सुविधाएं एक ही अस्पताल में उपलब्ध होगी उन्होंने कहा कि कलियर शरीफ में इस तरह का कोई हॉस्पिटल नहीं है यहां की जनता को इस तरह के अस्पताल की बहुत सालों से जरूरत थी बीमारी के दौरान अगर किसी को इलाज मिल जाए और उसकी जान बच जाए तो यह सेवा सबसे बड़ी सेवा है जो मानव के लिए सच्ची सेवा है प्रेस वार्ता के दौरान इकराम अली अकरम अली मेहरबान अली आदि मौजूद रहे

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *