हरिद्वार/पथरी
रिपोर्ट नवाब मलिक
हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में एक युवक पड़ोस में अपनी बहन के घर रहने आई युवती से तीन महीने से लगातार कर रहा था दुष्कर्म युवती की तहरीर पर पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज। पथरी पुलिस के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पिछले 6 महीने से वह अपनी बहन के घर रह रही थी पड़ोस में रहने वाले युवक ने डरा धमका कर पिछले तीन महीनों से दुष्कर्म कर रहा है। बताया है कि आरोपी युवक ने पांच जून को फिर से युवती के घर में घुसकर युवती से जबरन दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट गाली-गलौज कर उसकी बहन को भी जान से मारने की धमकी दी। और पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी युवक धमकियां देकर लगातार खुलेआम घूम रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर आरोपी सन्नी पुत्र राजेश निवासी धनपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम उप निरीक्षक शाहिदा परवीन कांस्टेबल रविदत्त, सुबोध कुमार शामिल रहे।