हरिद्वार: हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड और ज्वालापुर में दो शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि रविवार की दोपहर हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में एक शव तेरता हुआ मिला। करीब 40 वर्षीय व्यक्ति की शिनाख्त नहीं पाई है। संभवत: शव पीछे से बहकर आया है। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि हरिलोक तिराहे के पास छोटी नहर में एक शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 40 साल है। पहचान नहीं हो पाई है। गले में रुद्राक्ष पहना हुआ है और शव पर किसी तरह के निशान नहीं है।
