मुजफ्फरनगर/चरथावल
रिपोर्ट: मुस्तकीम
मुजफ्फरनगर की थाना चरथावल पुलिस की मंगलवार सुबह होने से पहले ही पशु चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो पशु चोर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए। जबकि तीसरे बदमाश ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई भैंस और उसका एक बच्चा बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र के गांव लुहारी खुर्द से दो भैंस और एक लवारा चोरी किया गया था। इस मामले में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। देर रात थाना चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश पशुओं की चोरी करने की योजना बना रहे हैं और क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहना रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे पिकअप गाड़ी में सवार कुछ बदमाश आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने गाड़ी से बाहर निकल कर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को फरार होने का प्रयास करते हुए दबोच लिया गया पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया कि घायल बदमाशों की पहचान जीशान पुत्र इस्लाम और आस मौहम्मद उर्फ आंशु पुत्र खैराती निवासी ग्राम खामपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। जबकि तीसरा बदमाश रिहान पुत्र खुर्शीद निवासी मो. मदनी नगरपटरी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। बताया कि बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक भैंस व एक बच्चा (कटिया), घटना में प्रयुक्त हुई पिकअप गाडी, अवैध शस्त्र व 33,000 रूपये नगद बरामद हुए। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई एक भैंस बेंच थी जबकि दूसरी को वह बेचने के लिए ले जा रहे थे।