हरिद्वार/बहादराबाद: नवनिर्वाचित सांसद चन्द्र शेखरआज़ाद ने कहा कि घटना को तीन सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। दो आरोपी अभी तक फरार हैं। सांसद ने शासन को फटकारते हुए कहा कि बेटी के हत्यारों को बचाने का प्रयास शासन- प्रशासन न करे।
बहादराबाद क्षेत्र के गांव में तीन सप्ताह पूर्व एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। बुधवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद किशोरी के पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि चार दिन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तराखंड पुलिस के इकबाल पर एक बहुत बड़ा सवाल है। फरार ताकतवर लोग पीड़ित परिवार को डराने का काम कर रहे हैं। जिससे पीड़ितों में दहशत का माहौल है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि सरकार और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें। कहा कि वह आधे घंटे पीड़ित परिवार के पास रहे, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां मौजूद नहीं रहा। संसद में भी वह इस प्रकरण की आवाज उठाएंगे। जरूरत पड़ी तो लोक सभा अध्यक्ष के माध्यम से अधिकारियों को संसद में तलब करवाएंगे। सांसद के गांव में रहने तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। उधर, पहली बार सांसद बनने पर हरिद्वार पहुंचने पर ग्रामीण उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े।