ज्वालापुर /राजकुमार
पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की व हिंदू समाज पर हुए पथराव के विरोध में देव भूमि भैरव सेना संगठन ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल पर धरना प्रदर्शन किया
आपको बता दे की मंगलोर विधानसभा में हुए उपचुनाव में काजी निजामुद्दीन ने 428 वोटो से जीत दर्ज की थी जीत की खुशी मनाने के लिए भीड़ एकत्र हुई आरोप है कि भीड़ के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व समाज के लोगो पर पत्थर फेके गए, जिसका विरोध करते हुए आज जटवाड़ा ज्वालापुर में देवभूमि भैरव सेना संगठन के शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया
शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान ने कहा कि मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत की खुशी जाहिर करते हुए विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों द्वारा हिंदू परिवारों पर पत्थर बाजी की गई व पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई इसके लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन प्रशासन से आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करता है
वही जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि मंगलोर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायक के जीतने पर मुस्लिम समाज द्वारा इकट्ठा होकर बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया जुलूस द्वारा हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया व पुलिस प्रशासन के साथ भी धक्का मुक्की की गई पुलिस प्रशासन के साथ हुए दुर्व्यवहार कि संगठन घोर निंदा करता है वह एसएसपी हरिद्वार से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करता है
चरणजीत पाहवा ने मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन से कहा कि आपके आका भी कहते हैं हिंदू हिंसक है और मैं आपको बता दूं जिस दिन हिंदू हिंसक हो गया हरिद्वार जिले से बाहर कर दिए जाओगे हिंदू समाज शांतिप्रिय है कानून को मानने वाला है पुलिस प्रशासन का सम्मान करता है और मैं कहना चाह रहा था कि हिंदू समाज को भी इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए संगठित होकर चलो और मेरी केंद्र सरकार से भी गुजारिश है जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो नहीं तो आने वाला समय बहुत गंभीर होगा मेरी उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी से गुजारिश है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा उनके हौसले बुलंद हो जाएंगे यह हरिद्वार जिला विश्व का सबसे बड़ा धर्मस्थल है इन लोगों को कायदे से रहना होगा कार्यक्रम में उपस्थित अनिल सैनी जी सत्येंद्र यादव जी सौरभ चौहान जी विकी प्रजापति विशु चौहान जी कैप्टन विपिन जोशी जी सत्येंद्र यादव जी संजय मेहरा श्यामसुंदर शर्मा बिजेंद्र पवार संचित ग्रोवर दिवाकर वर्मा विनय प्रजापति शिवम शर्मा प्रिंस राजपूत प्रवेश शर्मा मोहित कुमार विशाल कुमार विजयपाल आदि उपस्थित हुए

