हरिद्वार: पुत्र की चाह में उलझे एक व्यक्ति से तांत्रिक ने 50 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी गई तहरीर में श्यामपुर के अमित कुमार मुल्तानिया ने बताया कि वह श्यामपुर के ग्राम कांगड़ी में अपने परिवार के साथ किराये का कमरा लेकर रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। कुछ समय पूर्व में उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा। इसमें सिद्धांत जोशी नाम के युवक ने तंत्र मंत्र के जरिये पुत्र रत्न प्राप्ति करने का दावा किया था। विज्ञापन के नीचे उसका नंबर भी लिखा हुआ था। आरोप है कि युवक के झांसे में आकर वह 50 हजार रुपये दे दिए। धन लेने के बाद न तो युवक का फोन लग रहा है और न ही वह रुपये लौटाने को तैयार है। इसी बीच जब पीड़ित ने एक बार उससे मिलकर रुपये की मांग की तो उसने जान से मारने की धमकी भी दे दी। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ के प्रयास जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।