हरिद्वार: यूपी के कांवड़ यात्रियों ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। उन्होंने एक कांवड़ यात्री का खोया मोबाइल फोन पुलिस को वापस किया है। मोबाइल फोन की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे हरिद्वार से धनौरी की ओर जा रहे शामली के कांवड़ यात्री गौरव और हिमांशु को तिरछे पुल से पुल के पास एक आइफोन पड़ा मिला। कांवड़ यात्री ने उस आइफोन को उठा लिया। पुल के पास धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ड्यूटी पर तैनात थे। कांवड़ियों ने वह फोन चौकी प्रभारी को दे दिया।
एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने कांवड़ यात्रियों की ईमानदारी की प्रशंसा की है। गौरव और हिमांशु ने बताया कि वह भगवान शिव की कावड़ लेने आए हैं। ऐसे में उनकाे काम धर्म और सत्य का पालन करना है, इसलिए उन्होंने आइफोन उठा लिया और पुलिस को सौंप दिया, ताकि इसे इसके मालिक तक पहुंचाया जा सके।