हरिद्वार। गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें 54 किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ग़ौरतलब है कि इन दिनों तीर्थ नगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार चरम पर है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है ।
इस कड़ी में जीआरपी पुलिस और बुधवार को आरपीएफ ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान 54 किलो गांजा पकड़ा है। इसके साथ 4 लोगों को भी गांजे कि तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गांजा हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में ही सप्लाई किया जाना था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरिद्वार के युवाओं को बर्बाद करने के लिए तस्कर कितने सक्रिय हैं। हालांकि पुलिस द्वारा इसी तरह कार्यवाही जारी रहने पर नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है और युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है
