लक्सर। पंडित पुरी में संजय पुत्र हरिश्चंद्र के बेटे दीपक की शादी की सालगिरह थी।जिसकी पार्टी में DJ में कई लोग नाच रहे थे। तभी रात्रि लगभग 12:00 बजे अरुण पुत्र प्रताप सिंह व भूरा पुत्र संजय निवासी कलसिया थाना खानपुर उनकी पार्टी में जाकर डीजे पर तमंचे लहरा कर डांस करने लगे जिस पर संजय व उसके परिजनों ने मना किया तो दोनों के द्वारा तमंचे से संजय व उसकी परिजनों पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिस पर वे बाल-बाल बचे।
संजय उपरोक्त की तहरीर पर थाना लक्सर में तहरीर के आधार पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली लक्सर में सम्बंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया दोनों ही आरोपित गण फरार है बिना अनुमति के पार्टी करने तथा डीजे बजाने के संबंध में दीपक पुत्र संजय गौरव पुत्र संजय निवासी पंडित पुरी थाना लक्सर आकाश पुत्र हुसन निवासी धर्मूपुर थाना खानपुर के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 151 सीआरपीसी के तहत तथा डीजे संचालक के विरुद्ध भी 83 पुलिस एक्ट 5000 जुर्माना कर कार्यवाही की गई।आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
