लक्सर। कैम्प कार्यालय लक्सर में जिला अध्यक्ष मांगेराम गौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे पत्रकारों के हितों व हकों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में हरिद्वार जनपद की सभी नगर इकाइयों के गठन पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई साथ ही उन्होंने मौजूद सदस्यों से समानता का संदेश देने की बात कही। कहा कि इसके तहत प्रदेश के विभिन्न गांवों में जाकर सदस्य लोगों को जागरुक करेंगे।
इस मौके पर लक्सर नगर की कार्यकारिणी गठित की गई।भारतीय पत्रकार संघ की आयोजित बैठक मे कार्यकारिणी का गठन कर विभिन्न पदाधिकारियों को चुना गया जिसमें अरुण कुमार को लक्सर नगर अध्यक्ष, जाने आलम को जिला संगठन मंत्री चुना गया।