हरिद्वार: जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिक से अधिक जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फसल बीमा सप्ताह के तहत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कवरेज एवं प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिये इस रथ की शुरूआत की गयी है। यह रथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य है, उसका यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
