देवबंद में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया के नेत्तृत्व में एक साईकल यात्रा जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के निकट से निकाली गई इस यात्रा में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे यात्रा मेघराजपुर से होती हुई देवबंद विधानसभा कई गांवो में गई।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दीपक बौद्ध ने बताया कि आज पुरे उत्तर प्रदेश के अंदर साइकिल यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह संकल्प लिया है कि बहुजन मूमेंट को एक करने के लिए scst ओबीसी और मनरटी के लोगो को एक करने के लिए यह यात्रा जाती तोड़ो समाज जोड़ो के नाम से यात्रा निकाली जा रही है।