हरिद्वार। पंडित रघुवीर गौड़ की स्मृति में भूपतवाला स्थित नवनिर्मित पंडित रघुवीर सदन में निःशुल्क ध्यान एवं योग केंद्र का शुभारंभ प्राचीन अवधूत मण्डल के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश एवं गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि भवन योग एवं ध्यान के लिए निर्मित किया गया है। अवश्य ही श्रद्धालु भक्तों के अलावा स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा। योग एवं ध्यान ऋषि मुनियों की प्राचीन पद्धति रही है। जीवन को सरल बनाने के लिए योग एवं ध्यान अवश्य किया जाना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार योग का प्रचार प्रसार देश दुनिया में कर रहे हैं। योग गुरू बाबा रामदेव ने दुनिया में योग की पताका को फहराने का काम किया। देश एवं विदेशी लोग योग को अपनाकर शरीर की दुर्बलताओं को दूर कर रहे हैं। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार करने के लिए योग एवं ध्यान किया जाना नितांत आवश्यक है।
