हरिद्वार। आरएल फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित रैंकर्स हॉस्पिटल में सोमवार को निशुल्क डॉक्टर सेवा केन्द्र का शुभारंभ क़िया गया। इस “निःशुल्क डॉक्टर सेवा केन्द्र” की शुरुआत, गुणवत्ता मानक से समझौता नहीं करने वाली प्रसिद्ध, निर्भीक ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती जी ने फीता काट कर क़िया।

उन्होंने कहा बीपीएल /एपीएल कार्ड धारक को प्रणालीबद्ध तरीके से दिए जाने से, अवाम को व्यापक फायदा होगा। इसके लिए उन्होने कई तरह के रोड मैप हॉस्पिटल प्रबन्धन को दिए। उनके पास हॉस्पिटल के प्रबंधक पंकज शांडिल्य ने कहा कि क्षेत्र में रहने वालों लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा का लाभ मिलने जा रहा है। इसके पूर्व आम जन को इलाज के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।अब उनके समीप ही बने हॉस्पिटल में उन्हें सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। कहा कि इस हॉस्पिटल के माध्यम से ईलाज की सुविधा के साथ क्षेत्रवासियों को रोजगार के अवसर का लाभ भी मिलेगा। इसके लिए उन्होंने पर्याप्त योजना बनाई है जल्द ही ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सेवकों के माध्यम से हेल्थ कार्ड वितरित किए जाएंगे ताकि लोगों को छूट दरों पर हॉस्पिटल में आकर इलाज कराने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा यहां पर एक ही छत के नीचे लोगों को इलाज के साथ व्यापार करने का भी अवसर मिलने जा रहा है।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की की घोषणा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *