हरिद्वार। यशस्वी शर्मा ब्रांड एंबेसडर एचआरडीए आयुरप्लांट्स मिशन तथा ॐ आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आयुरप्लांटस मिशन को आगे बढ़ाते हुए इंदु एंक्लेव में तुलसी,एलोवेरा, गिलोय आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यशस्वी शर्मा ने पार्षद एकता गुप्ता के घर पर तुलसी गिलोय एलोवेरा आदि के पौधे लगाए। इसके पश्चात राज कुमार शर्मा के निवास पर भी आयुरप्लांट्स लगाए गए।आयुरप्लांट्स लगाने की श्रृंखला में इंदु एनक्लेव में एस.सी.राणा, मयंक शर्मा, विक्रम गुलाटी आदि के घरों पर भी पौधे लगाए गए।
ॐ आरोग्यम योग मंदिर के अध्यक्ष योगी रजनीश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी शर्मा और आयुरप्लांट्स मिशन के बढ़ते कदम शीघ्र ही सुंदर, स्वस्थ और हरे-भरे हरिद्वार की परिकल्पना को पूर्ण करेंगे।
पार्षद एकता गुप्ता ने कहा कि हम सब उनके साथ इस मिशन में जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को अपने अपने घरों में आयुरप्लांट्स लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।