लक्सर। कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर के रास्ते में कच्ची शराब लेकर आ रहे गांव के एक युवक को दबोचा।चिड़ियापुर में चेकिंग के दौरान चेतक पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ कर्णपाल पुत्र रुलहा निवासी मुबारिकपुर अलीपुर को धर दबोचा। वही दूसरी ओर पुलिस लक्सर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी सुल्तानपुर के रास्ते में प्रवेश कर रहे गांव के युवक की तलाशी के दौरान उसके पास जैरीकेंन में दस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मुकेश पुत्र मामचंद निवासी लक्सर गांव के रूप में बतायी। आरोपी ने बताया कि कच्ची शराब को वह ग्रामीण इलाकों में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।