रुड़की। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नशे की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान आजम पुत्र शकूर निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को रेलवे फाटक तेल्लीवाला के निकट अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0 आजम उपरोक्त के कब्जे से 7.21 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। अभि0 आजम उपरेाक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 452/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।