हरिद्वार । जनपद हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दरअसल, मामला बुधवार दोपहर का है, जब हरिद्वार के थाना कलियर इलाके के मोहम्मद पुर पांडा गांव से अनिल की बारात लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में अतर सिंह के घर गई थी
बारात बड़े ही धूमधाम से दरवाजे पर पहुंची।
जहां पर स्थानीय युवक व डीजे संचालक के बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने डीजे संचालक पर हमला बोल दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल डीजे संचालक को बचाने जब अन्य बाराती पहुंचे तो हमलावरों ने उन बारातियो पर भी हमला बोल दिया जिसमे बसन्त नाम के युवक की गम्भीर हालत देखते हुए लक्सर निजी अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में जानकारी लेने खुद सीओ लक्सर विवेक कुमार घटनास्थल पहुंचे। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।