हरिद्वार। सिडकुल में स्थित सत्यम कम्पनी से निकाले गए मजदूरों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत उत्तराखण्ड के मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी धरना स्थल पँहुचे, वँहा पँहुच कर उन्होंने कम्पनी सहित शासन प्रशासन को खरी खरी सुनाई और राकेश टिकैत के निर्देशन में श्रमिकों के हक में फैसला होने तक लड़ाई जारी रखने का एलान किया।
ज्ञात रहे कि सत्यम कम्पनी से दो वर्ष पहले काफी समय से काम कर रहे श्रमिको को अचानक काम से हटा दिया था, कम्पनी से निकाले गए श्रमिको ने प्रशासन से लेकर सरकार तक अनेक बार गुहार लगाई परन्तु नतीजा शून्य रहा शासन के ढुल मूल रवैये से परेशान श्रमिको का मामला जब राकेश टिकैत तक पंहुचा तो उनके निर्देश पर भाकियू उत्तराखण्ड ने अपने पूर्ण समर्थन के साथ श्रमिको के हक में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया और कम्पनी सहित शासन प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी।