नई दिल्ली

उत्तराखंड के नैनीताल सांसद अजय भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल कर लिया है। सांसद भट्ट ने राष्ट्रपति भवन में बतौर राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। भट्ट को मोदी कैबिनेट में रक्षा और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं। उत्तराखंड के लिहाज से दोनों महकमे महत्वपूर्ण हैं।

उत्तराखंड से पांच लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसदों में से नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति भवन में सांसद अजय भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इंतजार का फल मीठा 

कहते हैं कि इंतजार का फल मीठा होता है यह कहावत केंद्रीय राज्य मंत्री पर पूरी उतरती है, जँहा अजय भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष रहते भाजपा उत्तराखंड में प्रचंड सीटों से जीती थी वंही मुख्यमंत्री की दौड़ में भट्ट बार बार किनारे से फिसलते रहे, परन्तु केंद्र ने देर आये दुरुस्त आये कम से कम अब सुध तो ले ही ली और भट्ट साहब का सितारा चमक उठा।

क्या निशंक और उत्तराखंड के कद में कमी आयी

जँहा केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के लिए इस बार का कैबिनट बदलाव खुशियां ले कर आया वंही पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के लिए यह बदलाव किसी वज्रपात से कम नही रहा,
केन्द्रीय स्तर के मंत्रालयों में मानव संसाधन मंत्रालय प्रधानमंत्री गृह मंत्री के बाद तीसरा अहम स्थान रखता है। वँहा से निशंक का जाना ओर कैबिनेट की नम्बर तीन की कुर्सी से सीधा उत्तराखण्ड से ही राज्यमंत्री को चुनना राष्ट्रीय राजनीति में राज्य का कद कम ही करता है।
खैर उत्तराखण्ड छोटा राज्य होते हुए अब भी राष्ट्रीय स्तर पर एनएसए डोभाल,और चीफ ऑफ स्टाफ बिपिन रावत जैसी बड़ी हस्तियों के रहते अपना गौरव बनाये हुए हैं

मोदी की नई कैबिनेट।

पढ़े पूरी लिस्ट किसको क्या मिला

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *