देहरादून। शुक्रवार को डायट डी एल एड संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले कल देर रात भी संघ के कुछ सदस्य मुख्यमंत्री से बीजापुर गेस्ट हाउस में मुलाकात कर, अपनी समस्या बता चुके थे।
संघ से जुड़े मुकेश ने बताया कि वे और उनके जैसे 650 अभ्यर्थी एक राज्य स्तरीय परीक्षा पास करके डीएलएड करने के लिए उत्तीर्ण हुए। इसके बाद राज्य सरकार ने सरकारी डायटों से उन्हें दो साल के विभागीय प्रशिक्षण के रूप में बीटीसी/डीएलएड कराया लेकिन जब नियुक्ति की बात आई तो सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है।बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को बताया कि दिसंबर 2019 में उनका दो वर्ष का प्रशिक्षण पूरा हो चुका था। इसके बाद विज्ञप्ति हेतु काफी प्रयास किए, तब नवंबर 2020 में 2200 पदों पर भर्ती सरकार ने निकाली। लेकिन कुछ पक्षों द्वारा कोर्ट में वाद दायर कर दिए गये, जिससे भर्ती ठंडे बस्ते में चली गई। विभाग इन कोर्ट केस को लेकर गंभीर नहीं है तथा इनके निस्तारण हेतु प्रयासों में लापरवाही बरत रहा है।
