ऋषिकेश,
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने पीटीए शिक्षकों को मिल रहे न्यूनतम वेतनमान, मानदेय की समस्या के निराकरण के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
→विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर मनाया जन्मोत्सव
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए अध्यापक विगत वर्षों से विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन्हें विद्यालय के निजी स्रोतों द्वारा अल्पमत मानदेय दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि पीटीए शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाने के लिए सरकार द्वारा एक शासनादेश पूर्व में जारी किया गया था उन्होंने कहा है कि 30 जून 2016 के बाद कार्य कर रहे पीटीए शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
→दिल्ली की तर्ज पर हो उत्तराखंड की बिजली सस्ती,आप पार्टी ने किया प्रदर्शन
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के साथ सरकार न्याय करेगी व उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।नियमानुसार सरकार द्वारा पीटीए शिक्षकों को लाभ दिया जाएगा ।