ऋषिकेश।
ऋषिकेश।विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में ग्राम पंचायत हरिपुर कला के क्षेत्रवासियों के एक शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट कर क्षेत्र में कृषकों को खाता खतौनी उपलब्ध कराये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
👉अवैध स्मैक के साथ एक अभि0 गिरफ्तार।
हरिपुर कला के पूर्व ग्राम प्रधान सतेंद्र धमांदा ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि हरिपुर कला में कंप्यूटरीकृत खतौनी पर रोक लगाई गई है जिस कारण किसी भी प्रकार की खतौनी कृषकों व ग्रामीणों को उपलब्ध ना होने से ग्रामीणों को आवास लोन, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र खाता खतौनी की उपलब्धता नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इस अवसर पर शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को खाता खतौनी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
