हरिद्वार।

जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में दीप रेजीडेंसी, रूड़की में सिडकुल इण्टर प्राईजेज वेलफेयर एसोसिएशन, हरिद्वार एवं आर0एस0एस0आई0ए0 द्वारा कोरोना काल उपरान्त प्रोत्साहन कार्यक्रम तथा उद्योग मित्र की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या के सम्बन्ध में सिंचाई खण्ड रूड़की के अधिकारियों से जानकारी ली अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है तथा डी0पी0आर0 तैयार कर ली गयी है। इस पर औद्योगिक घरानों ने बताया कि इन्होंने वृहद क्षेत्र की डीपीआर तैयार की है, जबकि हम स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या दूर करने की बात कह रहे हैं

👉महंगाई डायन खाय जात है ” जून 2021 में 6.26 पँहुची महंगाई दर- उपभोक्ता सूचकांक”

इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र की पानी निकासी की डी0पी0आर0 पृथक से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
यातायात जाम तथा पार्किंग की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसका यथाशीघ्र समाधान करें।

👉डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में आगामी जिला कार्यसमिति की बैठक |

शिवगंगा औद्योगिक आस्थान लकेशरी भगवानपुर में औद्योगिक आस्थान के प्रमोटर द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं रखरखाव का कार्य पूर्ण न किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा ग्राम रायपुर से ग्राम चैली तक नाले के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे अथोरिटी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसका निरीक्षण करें तथा इस पर विचार-विमर्श करके मुझे अवगत करायें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *