नई दिल्ली
आम उपभोक्ता को झटका महंगाई की दर जून 2021 में बढ़कर 6.26 फीसदी पर पँहुची
कोरोना संकट के कारण पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से पहले ही जूझ रहे आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर भी झटका लगा है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर जून 2021 में बढ़कर 6.26 फीसदी पर पहुंच गई है. खाद्य वस्तुओं के दाम में आए उछाल के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी के कारण परिवहन लागत में बढ़ोतरी के कारण जून में खुदरा महंगाई बढ़ी है।जून 2021 में खाद्य महंगाई 5.15 फीसदी पर पहुंच गई मई 2021 के दौरान सीपीआई आधारित महंगाई की दर 6.30 फीसदी रही थी, जो 6 महीने के सर्वोच्च स्तर पर थी. अब जून 2021 में लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई की दर मौद्रिक नीति समिति की ओर से 2 फीसदी कम या ज्यादा के साथ 4 फीसदी के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर पहुंच गई है.
जून 2021 में खाद्य महंगाई 5.15 फीसदी पर रही, जो मई में 5.01 फीसदी पर थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं के दाम में उछाल के कारण ऐसा हुआ है।
