नई दिल्ली

 पोस्ट ऑफिस एक सफल बिजनेस मॉडल है और इसके जरिए अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। पोस्टल नेटवर्क के अंतर्गत 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस आते हैं। सरकार समय-समय पर इसकी सुविधाओं में विस्तार भी करती है। इसकी मदद से मनी ऑर्डर भेजना, स्टाम्प और स्टेशनरी भेजना, पोस्ट भेजना और मंगवाना, बैंक अकाउंट खुलवाना और स्मॉल सेविंग अकाउंट खुलवाने जैसे कई काम किए जाते हैं। इंडिया पोस्ट नए पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए फ्रेंचाइजी स्कीम चला रहा है। पोस्ट ऑफिस के साथ जुड़कर आप हर महीने लगभग 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति छोटी सी रकम जमा करके पोस्ट ऑफिस खोल सकता है। इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है। पोस्ट ऑफिस मुख्य रूप से दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है। आउटलेट फ्रेंचाइजी और पोस्टल एजेंट। फ्रेंचाइजी आउटलेट के तहत इंडिया पोस्ट के सारे काम किए जा सकते हैं। हालांकि डिलिवरी सेवा डिपार्टमेंट ही देता है। ऐसी फ्रेंचाइजी सिर्फ उन्हीं लोकेशन में दी जाती है जहां पहले से पोस्ट ऑफिस की सेवा नहीं है।

महंगाई डायन खाय जात है ” जून 2021 में 6.26 पँहुची महंगाई दर- उपभोक्ता सूचकांक”

फ्रेंचाइजी आउटलेट का काम मुख्य रूप से सर्विस को पास करना होता है। इसका इन्वेस्टमेंट कम है। जबकि पोस्टल एजेंट को स्टेशनरी का सामान खरीदना भी जरूरी है। इसलिए पोस्टल एजेंट का इन्वेस्टमेंट ज्यादा होता है।

पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको 5000 रुपए सिक्योरिटी फीस जमा करवानी होगी। फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल होना चाहिए और वह साथ ही आठवीं पास होना चाहिए। कोई भी भारतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए कम से कम 200 स्क्वॉयर फुट का ऑफिस एरिया जरूरी है। साथ ही उसके परिवार का कोई भी सदस्य पोस्ट डिपार्टमेंट में नहीं होना चाहिए।

बैंक मित्र योजना” बनेगी उत्तराखण्ड में बेरोजगारी बीमारी की संजीवनी

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपका कमाई का जरिया उससे मिलने वाला कमीशन होता है। इसमें आप रजिस्टर्ड आर्टिकल, स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग, मनी ऑर्डर, रजिस्ट्री, पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। स्पीड पोस्ट के लिए 5 रुपए, मनी ऑर्डर के लिए 3-5 रुपए, पोस्टल स्टाम्प और स्टेशनरी पर 5 फीसदी का कमिशन मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *