ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज जल संस्थान के अधिकारियों के संग बैठक की।इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि 67.28 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना के माध्यम से ऋषिकेश के हजारों परिवार पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए वे काफी समय से प्रयासरत थे जिसका की शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा।
👉बड़ी खबर: लखनऊ के काकोरी से 2 आतंकवादी गिरफ्तार 7 घण्टे चला ऑपरेशन, साथियों की तलाश जारी,
कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पेयजल योजना के सम्बंध में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जानकारी लिए जाने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने अवगत किया कि 67.28 करोड रुपये की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना से देहात क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है।
उन्होंने कहा कि योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है, जिससे आम जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके।उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर घर में साफ पानी पहुंचाना है।
