हरिद्वार,
स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद एवं मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश एवं महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. साध्वी देवप्रिया के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार,ऋषिकेश, देहरादून, रूड़की में 2 लाख नीम, गिलोय एवं औषधीय पौधों का वितरण आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाने हेतु किया जा रहा है।
👉🏾देवबंद में भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन |
वर्तमान में हरिद्वार,ऋषिकेश, देहरादून, रूड़की एवं विकास नगर में कुल 14,000 नीम के पौधों का वितरण का कार्य किया गया है। रूड़की में देशबन्धु प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुरेश कुमार जिला प्रभारी के निर्देशन में अभी तक कुल 7000 नीम के पौधों का वितरण बहादराबाद में वितरण किया जा रहा है। रूड़की के ग्राम-वेलड़ा में विभिन्न पार्कों एवं गावों में पौधारोपण किया जा रहा है।नारसन में भी पौधे वितरण का कार्य चल रहा है।हरिद्वार में जिला प्रभारी द्वारा शहरी क्षेत्र में पौधे वितरण कार्य कर रहे हैं।
