लक्सर,
लक्सर खेड़ी खुर्द हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को परिजनों ने कोतवाली पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिशें जारी है। जल्द ही हत्यारें पुलिस गिरफ्त में होगें।
👉🏾मांगों की पदोन्नति, और टेक्निकल के लिये मदन कौशिक को सौंपा गया ज्ञापन ।
प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि खेड़ी खुर्द गांव में महिला के जनाजे को दफना कर लौट रहे ग्रमीणों की आपस मे कहासुनी को लेकर चार युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और वहां से भाग निकले थे। इस हत्याकांड में मृतक जाहिर हसन के भतीजे यूनुस ने अपने गांव खेड़ी खुर्द के लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस लगभग बारह आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है।बाकी अन्य की तलाश जारी है प्रदर्शन करने वालो ने इस पर नाराजगी जताई ।
