हरिद्वार,
भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निरंजन मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर मातृ सदन ने पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है
👉🏾31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य : डॉ धन सिंह रावत
वही संस्कृत के विद्वान आचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज कर नाकाम प्रयास कर रही है। मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कोविड काल में शिक्षक की गिरफ्तारी निंदनीय है।
उन्होंने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह विद्यालय को खुर्द बुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराकर विद्यालय को बंद करने प्रयास कर रहे हैं।
