देवबंद,
सरकार द्वारा हर जिले में राशन डीलर के चुनाव कराए जा रहे हैं वहीं देवबंद तहसील के ग्राम हाशिमपुरा में राशन डीलर का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट रहा शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए RFF के जवान भी मौके पर मौजूद रहे पुलिस प्रशासन और RFF की मौजूदगी में पोलिंग शांति पूर्वक हुआ चुनाव कराने वाले में ADO शिवनंदन कटारिया ,सेकटरी विनित कुमार प्रधान सत्तार संग मंगलौर चौकी प्रभारी शशांक गिरी मौजूद रहे
👉🏿न्याय के लिए, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अंतिम सांस तक लड़ेंगे लड़ाई : महामंडलेश्वर रुपेंद्र प्रकश
