हरिद्वार,
जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है ।
👉🏿थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर गांव में हुए मर्डर का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवा कर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है और सभी लाभार्थी वैक्सीनेसन सेन्टरस पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेड क्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए जनसमाज को जागरूक कर रहे हैं
👉🏿उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने की २०० करोड़ के रहत पैकेज की घोषणा |
ऋषिकुल सेंटर पर डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में गत दिवस 1444 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज एक ही वेक्सीन सेन्टर पर एक ही दिन में लगाने का जनपद हरिद्वार में नया रिकार्ड बनाया। वेक्सीनेशन सेन्टर पर विभिन्न साधु संत, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियो, कर्मचारियों के परिवार से भी आए हुए लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के उपरान्त वेक्सीनेशन सेन्टर पर कार्य कर रहे रेड क्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए जनसमाज में प्रशंसा करते हैं।
ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वरिष्ठ नागरिकों को, दिव्यांगों, चलने फिरने में असमर्थ लााभार्थियों, बच्चों के साथ आई हुयी महिला लााभार्थियों को विशेष रूप से अलग कक्षो में पंजीकरण एवं सत्यापन के उपरान्त वैक्सीन की डोज लगाई
