ऋषिकेश।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्र के निर्माता व समाज के पथ प्रदर्शक विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त प्राचार्यों को सम्मानित किया।
👉🏿मुख्यमंत्री ने किया उत्तरकाशी के आपदा ग्राम क्षेत्रों का भ्रमण।
अध्यक्ष ने कहा भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। गुरु के बिना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा है कि भारत में गुरु शिष्य परंपरा के अनेक उदाहरण है यह सभी उदाहरण हमें गुरु के प्रति श्रद्धा भाव बढ़ाते हैं आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर दान देने की भी परंपरा है ।
👉🏿थाना कनखल क्षेत्र के जमालपुर गांव में हुए मर्डर का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा
सेवानिवृत्त शिक्षकों को विधिवत सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान होता है। शिक्षक भावी पीढ़ी को तैयार करते हैं, उन्हें संवारते हैं और वही पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देतीे है।
👉🏿बीडीसी सदस्यो ने किया शपथग्रहण का बहिष्कार |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने कहा है कि गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का सम्मान प्राचीन पद्धति है ।उन्होंने इस मौके पर शिक्षकों का सम्मान किए जाने पर अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया । विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए।
