देवबंद,
जनपद सहारनपुर में जहाँ नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है वही दूसरी और देवबन्द में बीडीसी सदस्यो ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया
बीडीसी सदस्यो ने कहा कि उन पर प्रशासन ने दबाब बना कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डलवाये है जबकि वह सपा प्रत्याशी नीतिशा राणा के पक्ष में वोट करना चाहते थे इसी के साथ ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव हारी नीतिशा राणा ने कहा है उनके द्वारा माननीय उच्च न्ययालय में चुनाव रद करने संबंधी पेटिशन डाला गया है और उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा क्योकि 70 से अधिक बीडीसी सदस्य उनके साथ है और विरोध स्वरूप शपथ भी नही ले रहे है