कृष्णा उपाध्याय
विभिन थानों के द्वारा 6 वाहनों के किये निरुद्ध चालान
एटा। जनमानस की सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क सुरक्षा माह के 30वे दिन जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी हेमचन्द्र सिंह गौतम के निर्देशन में जनपद के विभिन्न मार्गो पर यातायात पुलिस के सहयोग से विभिन्न प्रकार के वाहनों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
यात्रीकर मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी के नेतृत्व में चलाये गये चैंकिग अभियान में रोग साईड, नो पार्किग के अभियोग में 18 चालान, अनाधिकृत संचालन में एक एम्ब्युलेंस और एक स्कूल बस सहित कुल छः वाहनों के विभिन थानों में निरुद्ध चालान किये गये। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी हेमचन्द्र सिंह गौतम के अतिरिक्त यातायात उप निरीक्षक बासुदेव सिंह, ध्यानपाल सिह, राजेश, अनिल, व आधा दर्जन यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित थे व आधा
दर्जन यातायात पुलिस कर्मी सहित परिवहन विभाग के अन्य प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे।
