सात दर्जन पुलिस कर्मियों को दी गयी कोविड वैक्सीन
एटा/मिरहची। सरकार द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान के तहत कोरोना जैसी महामारी को समूल नष्ट करने के लिए आज एक बार फिर 112 नंबर पुलिस कर्मियों का टीका करण पीएचसी केन्द्र मिरहची पर किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिरहची पर कोविड शाल कम्पनी निर्माण वैक्सीन को आज 112 नंबर पुलिस कर्मी जो 24 घंटे 112 पुलिस पिकेट क्षेत्र में तैनात रहते है उनको वैक्सीन दी गयी। वैक्सीन देने का लक्ष्य 137 था किन्तु 81 पुलिस कर्मियों को कोविड की वैक्सीन दी गयी।
