नैनीताल,

उत्तराखंड के नैनीताल आने वाले पर्यटक अब सेब के सुंदर बागान में रात्रि विश्राम का भी आनंद उठा पाएंगे। जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में उद्यान एवं होर्टिकल्चर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम अब फलीभूत होने लगे हैं। रामगढ़ में आठ एकड़ जमीन पर सेब की नई नर्सरी तैयार हो चुकी है।

👉🏿भाकियू टिकैत ने धरनारत श्रमिको पर पुलिस द्वारा बलप्रयोग के विरोध में मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

इसी के साथ यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज, पार्किंग व कैफे भी विकसित किये जा रहे है। आने वाले दिनों में यह नैनीताल आने वाले पर्यटकों का नया ठिकाना बनेगा। किसानों को अच्छी किस्म के सेब के पौधे दिलाने के लिए एक उन्नत किस्म की नर्सरी, एक उद्यान, ट्रेनिंग सेंटर की योजना शुरू की है।

👉🏿गाजियाबाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगणों को किया गिरफतार

इसके लिए रामगढ़ में 8 एकड़ जमीन में नर्सरी हेतु रूट स्टॉक्स और सेब के पौधों का प्लांटेशन किया गया। पर्यटकों के रहने के लिए पारंपरिक शैली मे कॉटेज और पार्किंग की सुविधा के साथ कैफे के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिससे जनपद के किसानों को वातावरण के अनुकूल उन्नत किस्म के सस्ते पौधे अब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *