बिजनौर,

जिला बिजनौर के थाना रेहड क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात्रि में समय करीब 10ः30 बजे सूचना मिली की एक सरदार लड़के का अपहरण करके भूतपुरी से अलहेपुर की तरफ से जसपुर काशीपुर की तरफ जा रहे है सूचना पर थानाध्यक्ष रेहड मय फोर्स के नादही बॉर्डर से अलहेपुर पहुंचे तभी स्वाट टीम बिजनौर द्वारा पता चला कि बस नंबर यूपी 81 सीटी 4747 से अपहरण करके ले जा रहे हैं

👉🏿चोरी की घटना मे प्रयुक्त मुख्य अभियुक्तणो को किया गया गिरफ्तार

अलहेपुर सामने से ही बस निकली जिसका पीछा करके थानाध्यक्ष रेहड द्वारा मय फोर्स के कस्बा जसपुर में बाजार चौकी के पास रोक लिया तभी जसपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई चेकिंग में कथित अपह्रत गुरविंदर पुत्र बलदेव निवासी ग्राम राणा फार्म थाना सुजौली जनपद बहराइच उम्र करीब 19 वर्ष को बरामद किया गया

👉🏿गाजियाबाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगणों को किया गिरफतार

पूछने पर बताया कि मैं अपने घर से अपने माता-पिता से नाराज होकर चला आया था रास्ते में मीरापुर के पास मैंने सोचा कि मैं गलत कर रहा हूं मै बस नंबर यूपी 81 सीटी 4747 से वापस अपने घर जा रहा था मेरा किसी ने कोई अपहरण नहीं किया है सूचना से संबंधित थाना प्रभारी सुजौली एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा बहराइच से द्वारा फोन संपर्क हो गया है कथित अपह्रत गुरविंदर के परिजन पुलिस के साथ पहुंच रहे हैं गुरविंदर थाना रेहड पर मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *