रिद्वार,

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे उनके विभाग द्वारा जो भी प्रमुख योजनायें/कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है

👉🏿शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार की तरफ से किया गया मिनी दौड़ का आयोजन 

उनके क्रियान्वयन में कहां पर बाधा आ रही है, योजना भारत सरकार की है या राज्य सरकार की आदि बिन्दुओं को शामिल करते हुये, प्रत्येक विभाग एक प्रस्तुतीकरण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार से दो घण्टे का कार्यक्रम रखा जायेगा, जिसमें प्रत्येक दिन पांच विभागों की समीक्षा रखी जायेगी जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आप अपना कार्य पूरे मनोयोग, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से दबावमुक्त वातावरण में करिये।

👉🏿गाजियाबाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगणों को किया गिरफतार

हमारा आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कहीं पर भी कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिये, अगर कहीं पर भी शिकायत सही पाई जाती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ जीरो टालरेंस के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *