ऋषिकेश ।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर देहरादून जनपद के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के संग बैठक की साथ ही विभिन्न विषयों के समाधान के लिए निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाये जाने के लिए और अधिक वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाने की बात कही। क्षेत्र में अभी भी काफी लोग वैक्सीन लगाने से वंचित है साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर कम होने से अन्य सेंटर पर भीड़ भी अधिक हो रही है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण कि संभावित तीसरी लहर के रोकथाम से संबंधित प्रयासों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी जिलाधिकारी से चर्चा की।