ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, छिद्दरवाला में सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रशिक्षण लेने वाले 60 युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से सभी 60 बच्चों को दो- दो हज़ार रुपये देने की घोषणा की। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में सेना भर्ती पूर्व 15 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कैंप के दौरान 38 बालकों एवं 22 बालिकाओं ने सेना में भर्ती होने से पूर्व प्रतिक्षण के गुर सीखे।